PATNA: नए साल के मौके पर पटना पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही थी। एक्शन शराब पीकर गाड़ी चलाने, घूमने को लेकर ज्यादा दिखी। कड़ी सुरक्षा के वादे किए गए थे। बिहार के डीजीपी से लेकर पटना के एसएसपी तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। लेकिन शायद पुलिस सिर्फ शराब तस्करों को और शराबियों को पकड़ने में रह गई।
खबर राजधानी पटना से है जहां बीते शनिवार को एक तरफ जहाँ पूरा देश और राजधानी पटना नए साल के जश्न में डूबा था। तो दूसरी तरफ पटना के जेपी पथ पर देर रात जश्न मना रहे दो गुटों की बिच जमकर मारपीट की घटना हुई है। बताया जा रहा है की घायल युवक दोस्तों के साथ नए साल के जश्न में जेपी पथ कार से पहुंचा। जहाँ तू तू मै मै के बिच रॉड और डंडे चला है जिसमे एक पक्ष कमजोर पर अकेला पड़ गया।
जिसको बदमाशों ने पीटपीट कर लहूलुहान कर दिया। युवक जब बेहोश सड़क पर गिर गया तब आठ दस लड़के सफारी गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। दीघा थानेदार राजकुमार पांडेय ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वही घायल की पहचान कर फरार युवको की तलाश की जाएगी फिलहाल इस मामले में अबतक किसी तरह की शिकायत लिखित पीड़ित की और से नहीं मिला है। घायल की पहचान की जा रही है। जिसके बाद आगे की पुलिस करवाई करेगी ।
हालाकि कुछ लोगों ने बताया कि नये साल पर भीड़ ज्यादा होने के कारण पीछे की चार पहिया गाड़ी ने आगे के सफारी को ठोकर मार दी । जिसके कारण विवाद हुआ। जिसमें सफारी पर सवार युवकों ने पीछे के गाड़ी वाले की पीटाई की। घायल के बयान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। लेकिन वायरल वीडियो की माने तो जेपी सेतु पर किनारे पर खड़ी दो गाड़ियों के बीच जाम की स्थिति दिखाई देती है। सफारी से उतरे युवक गाली गलौच के साथ लाठी एवं रॉड से पिटाई करते है। फिर दुबारा सवारी पर बैठते है मगर फिर सभी युवक उतर कर घायल युवक की दोबारा पीटाई करते हैं।
पटना से क्राईम रिपोर्ट अजय कुमार की रिपोर्ट