द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में शनिवार की रात एक हादसा हुआ. पटना के इनकम टैक्स गोलंबर के पास शनिवार की रात एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने पहले एक बाइक सवार को धक्का मारा. फिर भागने के क्रम में मौके पर तैनात महिला सिपाही बबीता कुमारी को घक्का मारते हुए करीब 300 मीटर तक घसीट दिया. इसके बाद फॉर्च्यूनर सवार अपनी गाड़ी को हाईकोर्ट के गेट नंबर-1 के पास रोका और वहां से फरार हो गया.
हालांकि फॉर्च्यूनर में बैठी एक युवती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उसे कोतवाली थाना अपने साथ लेकर गई. घटना में महिला सिपाही बबीता कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गई है कोतवाली थाने की पुलिस ने जख्मी महिला सिपाही को तारा नर्सिंग होम ले गई जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद पारस अस्पताल भेज दिया गया. महिला सिपाही की स्थिति गंभीर बनी हुई है. महिला सिपाही के पीठ और हाथ में काफी गंभीर चोटें आई है.
वहीं आपको बताते चलें कि बालू कारोबारी अभिनव कुमार सिंह गाड़ी चला रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ट्रैफिक एसपी अनिल कुमार भी पहुंच गए. ट्रैफिक थाना के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपित कार चालक वहां से फरार हो गया उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट