बेगूसराय में बखौफ अपराधियों का मनोबल थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से बेगूसराय में दबंगों ने कोहराम मचाते हुए पहले एक लड़के को जमकर पीटा और फिर अगले दिन घर पर चढ़कर जमकर गोलीबारी की जिसमें 2 लोग जख्मी हो गए. मामला नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर का है. वार्ड नंबर 9 निवासी अंशु कुमार को गोरगामा के दबंगों ने छेड़खानी का आरोप लगाकर एक लड़के की पहले पिटाई की गई फिर इसके बाद अगले दिन अहले सुबह गोलीबारी की घटना को अंजाम देते हुए दो लोगों को गोली मारकर घायल कर दिया गया.
स्थानीय लोगों का स्पष्ट रूप से आरोप है की घटना की सूचना थाने को दी गई लेकिन पुलिस घटनास्थल पर नहीं आई. आपको बताते चलें कि आज गोलीबारी की घटना 1 घंटे के अंदर दो बार हुई है परिजनों के द्वारा पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी गई बावजूद इसके घटनास्थल पर पुलिस घण्टों बाद पहुंची है. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है बेगूसराय में लॉयन एंड ऑर्डर का क्या हाल है. घायलों में अर्जुन महतो और जगदीश पासवान शामिल हैं जिनका इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है.