PATNA : बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आये दिन एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी क्रम में खबर पटना सिटी से है जहां मामूली सी बात पर विवाद छिड़ गया. देखते ही देखते यह विवाद हिंसक हो गया. दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चली. इसके साथ ही खूब मारपीट भी हुई, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बता दें कि, यह पूरा मामला पटनासिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के हिरानन्दपुर की है.
इस पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, एक पक्ष के युवक ने सिगरेट पीकर उसका छल्ला दूसरे पक्ष के युवक के मुंह के पास ही फूंक दिया. फिर क्या था दूसरे पक्ष के लोग गुस्से में आग-बबूला हो गए. देखते ही देखते यह मामला पूरी तरह हिंसक हो गया. दोनों पक्षों के बीच खूब मारपीट हुई. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ, खूब लाठी-डंडे चले. वहीं, इस घटना में 6 लोग घायल भी हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, घायल लोगों में शामिल विश्वनाथ नमक युवक ने मौके पर फायरिंग की भी बात कही.
वहीं, इस घटना की सूचना पर दीदारगंज थाना की पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और सभी घयलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, घायल युवक ने बताया कि, सिगरेट का छल्ला मुंह पर छोड़ने को लेकर यह पूरा विवाद हुआ. मौके पर खूब हवाई फायरिंग भी की गई थी. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट