जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जमशेदपुर में पति की हत्या करने के बाद शव को फ्रीज में रखकर एमजीएम थाना क्षेत्र के बड़ाबांकी में फेंक देने और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराने के मामले में टेल्को शमशेर रेसीडेंसी की रहने वाली बुलेटरानी उर्फ श्वेता दास को एडीजे चार की अदालत ने गुरुवार को दोषी करार दिया है.
इसके अलावा प्रेमी सुमित और सोनू लाल को भी दोषी करार दिया गया है. सजा पर 29 जनवरी को सुनवाई होगी. सभी आरोपियों की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई. श्वेता दास उर्फ बुलेटरानी हजारीबाग जेल में बंद है. सुमित रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल और सोनू बोकारो की जेल में बंद है.
अपर लोक अभियोजक राजीव कुमार के अनुसार अभियोजन पक्ष ने हत्याकांड में सभी पहलुओं को रखा था. जमशेदपुर के तत्कालीन एएसपी व कोडरमा में पदस्थापित एसपी गौरव कुमार भी गवाही के लिये पहुंचे थे. हत्या की घटना 12 जनवरी 2018 की है. बुलेटरानी ने अपने प्रेमी सुमित के साथ पति तपन दास की हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद उसने दोस्त सोनू लाल से शव को ठिकाने पर लगाने के लिए सहयोग लिया था.
गौरी रानी की रिपोर्ट