PATNA – भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने एक बार फिर से अपना विभाग संभाला लिया है। भवन निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव कुमार रवि ने मंत्री अशोक चौधरी का विभाग में एक बार फिर से जोरदार स्वागत किया है।
मंत्री अशोक चौधरी ने पदभार ग्रहण करते ही कहा कि हमारी शुरू से परंपरा रही है कि हम पदभार ग्रहण करने के बाद ही कैबिनेट मीटिंग में जाते हैं और आज शाम 4:30 बजे ही कैबिनेट की मीटिंग होनी है। इसीलिए हमने आज ही विभाग का पदभार ग्रहण करना उचित समझा है। वह उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में खूब विकास हुआ है। आपको बता दे आज बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है ।जिसमें अशोक चौधरी को भवन निर्माण विभाग मिला है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट