PATNA: राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां डेढ़ लाख रूपये की सुपारी देकर एक बिल्डर दोस्त ने ही अपने साथी बिल्डर के मौत का सौदा कर दिया। मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र की है जहां प्रेम प्रकाश नाम के एक बिल्डर को दूसरे बिल्डर और हत्या की सुपारी देने वाले मुख्य साजिशकर्ता रविशंकर सिंह ने दो हत्यारों को डेढ़ लाख की सुपारी देकर हायर किया था।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया है कि अपराधी लगभग 5 दिनों से लगातार प्रेम प्रकाश द्वारा बनाए जा रहे अपार्टमेंट की रेकी कर रहे थे। जिसका मुख्य उद्देश्य 50 लाख रुपए कर्ज नहीं चुकाने को लेकर प्रेम प्रकाश को टपकाना था।
पिस्टल और कट्टा लेकर रविवार की देर शाम टेंपो स्टैंड के पास गश्ति कर रही कंकड़बाग थाने की सब इंस्पेक्टर निशा ने देखा कि दो संदिग्ध टेंपो में बैठे हुए हैं। जिसे पहले रोकने का प्रयास किया गया। जिस क्रम में पुलिस को देख अपराधी भागने लगे और इसी दरमियान कंकड़बाग थाने की एसआई निशा ने दबोचा।
दोनों की तलाशी में दोनों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, एक पिस्टल के साथ नौ ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया है। एसएसपी ने बताया की रविशंकर सिंह और प्रेम प्रकाश पहले एक साथ कंस्ट्रक्शन में थे। बिल्डर का काम करते थे। जिस क्रम में प्रेम प्रकाश ने 50 लाख का कर्ज रवि शंकर को दिया था। कर्ज न चुकाने की एवज में उसकी सुपारी दे दी है। हालाँकि दुर्गा पूजा में पुलिस की मुस्तैदी ने घटना को अंजाम देने से पहले अपराधियों को पकड़ लिया। इस मामले का खुलासा कर दिया गया। पुलिस पकड़ में कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर आगे की करवाई में जुट गई है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट