RANCHI: सदन में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कंपनियों द्वारा ग्रामीण सड़कों का ट्रांसपोर्टिंग के लिए इस्तेमाल करने का मामला उठाया। उन्हें मंत्री आलमगीर आलम ने जवाब दिया, लेकिन वो संतुष्ट नहीं हुईं और पेपर्स लेकर वेल में आकर स्पीकर के सामने खड़ी हो गईं।
इसपर स्पीकर ने कहा की आप मंत्री को लिख कर दे दीजिए सड़क पर कौन सी गाड़ी चलेगी और कौन सी गाड़ी नहीं चलेगी। तब भी अम्बा वेल में खड़ी रहीं, तब स्पीकर नाराज हो गए और बोले हम आपको नहीं समझा सकेंगे।
आपको मंत्रीजी समझाएंगे, जाइए। लेकिन अंबा ने अपने हाथ में रखे पेपर्स आलमगीर आलम को नहीं सौंपा और सीधे अपनी सीट पर चली गई।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट