रांची : बिहार की तरह झारखंड विधानसभा का आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है. विधानसभा में 25 मार्च तक बजट सत्र चलेगा. बजट सत्र को पक्ष-विपक्ष ने रणनीति बनाई. भाषा विवाद पर सदन में हंगामे के आसार होते दिखायी देंगे.
आपको बता दें कि हेमंत सोरेन सरकार तीन मार्च को अपना बजट पेश करने वाली है. इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. इसमें कई नई घोषणाओं पर सरकार अपना नजरिया स्पष्ट कर सकती है. संभवत: यह बजट झारखंड के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने पर केंद्रित हो सकता है. खैर, शुक्रवार 25 फरवरी से इस बजट सत्र की शुरुआत हो रही है. कल पहला दिन होगा. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस प्रथम दिन सदन को संबोधित करेंगे. इसके बाद शोक प्रस्ताव रखा जाएगा. शनिवार और रविवार को सदन में अवकाश रहेगा. सोमवार से सदन की कार्यवाही विधिवत शुरू हो जाएगी.
सदन में हेमंत सोरेन को इन सवालों पर घेरेगी भाजपा
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र इसबार हंगामेदार हो सकता है. मुख्य विपक्षी भाजपा के विधायक कई सवालों को लेकर हेमंत सोरेन सरकार को घेरने की कवायद करेंगे. उन्होंने बकायदा इसकी पूरी तैयारी भी कर रखी है. हजारीबाग में रूपेश हत्याकांड के बाद सांप्रदायिक तनाव, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा अपने नाम से खनन पट्टा लेने, स्थानीय भाषा की सूची से भोजपुरी और मगही को हटाने, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा हेमंत सोरेन के खिलाफ दिए गए बयान, बोकारो में भाजपा अध्यक्ष रहे रविन्द्र राय पर हमला आदि आदि अमह मुद्दे होंगे, जिस पर हंगामा होने की उम्मीद है. हालांकि, विधानसभा अध्यक्ष की कोशिश होगी कि सदन शांति पूर्ण संपन्न हो. गुरुवार शाम में उन्होंने सभी दलों के विधायकों की बैठक भी बुलाई है.
राज्यरपाल के अभिभाषण से प्रारंभ होगी सदन की कार्यवाही
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (संसदीय कार्य) के अनुसार, इस बजट सत्र को राज्यपाल रमेश बैस शुक्रवार को संबोधित करेंगे. उनके अभिभाषण के बाद सदन में अध्यादेश की प्रति पटल पर रखी जाएगी. इस बाद शोक प्रस्ताेव रखा जाएगा. यह बजट सत्र अगले 25 मार्च तक चलने की बात कही गई है. वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट तीन मार्च को सदन में प्रस्तुत करेंगे. जबकि दो फरवरी को राज्य सरकार की ओर से सदन में अनुपूरक बजट पेश करने की योजना है. बताया गया कि बजट सत्र में कुल 17 कार्य दिवस होंगे.
गौरी रानी की रिपोर्ट