पटना : बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज आगाज हो गया है. आज शुरू हुई सत्र 24 मार्च तक चलेगी. बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हुई है. राज्यपाल फागू चौहान विधानमंडल के सेंट्रल हाल में दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित कर रहे हैं. अपने अभिभाषण की शुरुआत में उन्होंने ने सदन के सभी सदस्यों का स्वागत किया और उन्हें बधाई दी.
राज्यपाल ने कोरोना टीकाकरण को लेकर कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका देने के साथ वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है. लेकिन अब भी कोरोना हमारे बीच है. ऐसे में सभी को सतर्क रहने की जरूरत. ऐसा करके ही हम कोरोना को हरा सकते हैं.
इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से बिहार की विकास के लिए तय की गई योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों और वर्गों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. बता दें कि इसी सत्र के दौरान 22 फरवरी को सूबे के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद पहली बजट पेश करेंगे और पारित भी करवाएंगे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट