द एचडी न्यूज डेस्क : भारत और चीन के बीच इन दिनों पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर तनातनी का माहौल है. एक महीने से जारी इस तनाव के बाद अब भारत ने चीन की हर मोर्चे पर घेराबंदी शुरू कर दी है. आज तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का 85वां जन्मदिन है. दलाई लामा के जन्मदिन के इस मौके पर भारत समेत दुनिया भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनसे चीन बेचैन जरूर होगा.
गया में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर तिब्बती मंदिर में बौद्ध भिक्षुओं ने केक काटा और गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना की. साथ ही उनकी लंबी उम्र की कामना के लिए बौद्ध भिक्षुओं ने बौद्धिक मंत्रोदलाई लामा के तस्वीर पर बौद्ध मठों से आए बौद्ध लामा और भिक्षुओं ने खादा चढ़ाया. तिब्बती मंदिर के सदस्य तेनजिंग कंग्यु ने बताया कि आज बौद्ध धर्म गुरु 14वें दलाई लामा के जन्मदिन के अवसर पर हमने पूजा करके उनकी लंबी उम्र की कामना की. मंत्रोच्चार और सुतपाठ भी किया.
दलाई लामा के तस्वीर पर बौद्ध मठों से आए बौद्ध लामा और भिक्षुओं ने खादा चढ़ाया. तिब्बती मंदिर के सदस्य तेनजिंग कंग्यु ने बताया कि आज बौद्ध धर्म गुरु 14वें दलाई लामा के जन्मदिन के अवसर पर हमने पूजा करके उनकी लंबी उम्र की कामना की. तेनजिंग कंग्यु ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए ज्यादा भीड़ इकट्ठी नहीं करनी थी. उन्होंने बताया कि इसी वजह से हमने एक छोटी सी टी पार्टी के साथ समारोह का समापन कर दिया.