Gaya: परम पावन धर्मगुरु दलाई लामा का 88वां जन्मदिवस बोधगया के तिब्बती मिनिस्ट्री में मनाया गया। इसे लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। वही दलाईलामा की लंबी उम्र की कामना को लेकर पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे विशेष-पूजा अर्चना की गई। वहीं स्थानीय स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति की गई।
इस मौके पर तिब्बत मोनेस्ट्री के प्रभारी बौद्ध भिक्षु भंते आमजी लामा ने कहा कि बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा का जन्म दिवस मनाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न देशों के बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए हैं। हम लोग उनकी लंबी आयु के लिए कामना किए हैं। विश्व के कल्याण हेतु बौद्ध धर्म गुरु का जिंदा रहना जरूरी है। इसी उद्देश्य के साथ विशेष पूजा-अर्चना की गई है। यह कार्यक्रम इंटरनेशनल बुद्धिस्ट काउंसिल के तत्वावधान में किया गया है। जिसमें विश्व के कई देशों के बहुत श्रद्धालु शामिल हुए हैं। प्रत्येक वर्ष दलाईलामा जी का जन्मदिवस हम ललोग धूमधाम से मनाते हैं।
गया से संजीव कुमार सिन्हा की रिपोर्ट