PATNA :बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां लगातार प्रदर्शन का दौर जारी है। पहले BSSC अभ्यर्थियों ने तो अब BTSC के कनीय अभियंताओं ने अपने रिजल्ट प्रकाशन की मांग को लेकर आज प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि कनीय अभियंताओं ने पहले बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया, और अब जदयू प्रदेश कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन करते हुए सरकार से रिजल्ट प्रकाशन की मांग कर रही है।
BTSC कनीय अभियंताओ ने द एच डी मीडिया के संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि पिछले चार सालों से इनके रिजल्ट का प्रकाशन नही किया गया है। BTSC कनीय अभियंताओं को इंतजार का सब्र खत्म हो गया है। इसलिए आज सड़क पर उतर कर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
आज सुबह ही BSSC के अभ्यार्थियों ने अल्टीमेटम देते हुए परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। हालांकि उनको तैनात पुलिस बल के साथ मैजिस्ट्रेट ने अलोकतांत्रिक धरना स्थल का हवाला देते हुए यहां से जाने को कहा। अब देखने वाली बात है कि सरकार का अगला कदम क्या होगा ? क्या सरकार इन अभ्यार्थियों की मांग सुनेगी?
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट