PATNA :राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठियां चटकाई है। दरसरल बात यह है कि सुबह से ही बीएसएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया था.जिसको लेकर पुलिस बल की बड़ी संख्या में तैनाती की गई.और साथ ही मजिस्ट्रेट भी तैनाती की गई। दर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दी .
बता दें बीएसएससी कार्यालय के बाहर अब पुलिस बल का प्रयोग किया गया है लाठीचार्ज करते हुए तमाम प्रदर्शन कर रहे कनीय अभियंताओं अभ्यर्थियों को भगाया जा रहा है।आपको बता दें कि,अभ्यर्थियों का कहना है की उनका पिछले चार सालों से इनके रिजल्ट का प्रकाशन नही किया गया है.जिसको लेकर आज सुबह ही तमाम अभ्यर्थियों ने सड़क पर प्रदर्शन करने उत्तर गए थे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट