द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार स्टाफ सलेक्शन कमीशन (BSSC) ने माइंस इंस्पेक्टर (MI) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि इसें राज्य सरकार के नियमों के तहत छूट का प्रावधान भी है. तो इन पदों पर आवेदन के लिये क्या योग्यता चाहिए और चयन किस आधार पर होगा. सब कुछ यहां जानिए…
पदों की कुल संख्या:
100
चयन प्रक्रिया:
लिखित परीक्षा
योग्यता:
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से माइन्स और माइन्स सर्वे में डिप्लोमा किया हो या भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जियोलॉजी में डिग्री हो.
उम्र सीमा:
न्यूनतम उम्र: 21 वर्ष
अधिकतम उम्र: 37 वर्ष (पुरुषों के लिये)
अधिकतम उम्र : 40 वर्ष (महिलाओं के लिये)
उम्र सीमा में SSC BSSC भर्ती नियमों के तहत छूट दी जाएगी.
सैलरी :
पी0बी0–2, 9300-34800, ग्रेड पे0-4200 (अपुनरीक्षित)
ऐसे करें आवेदन
1. बिहार एसएससी (Bihar SSC) की आधिकारिक वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/NoticeBoard.htm पर जाएं.
2. वहां दिये गए भर्ती (Recruitment) टैब के विकल्प पर क्लिक करें.
3. अब उस विज्ञापन या नोटिफिकेशन पर क्लिक करें, जिसके लिये आवेदन करना चाहते हैं.
4. ऑनलाइन एप्लिकेशन पर क्लिक करें.
5. नये यूजर हैं तो आईडी पासवर्ड बनाएं.
6. अगर पहले से हैं यूजर पर अपनी आईडी पासवर्ड से लॉगइन करें.
7. फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. साथ ही फीस जमा करें.
इन बातों का रखें खास ख्याल
1. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission), बीएसएससी माइन्स इंस्पेक्टर भर्ती 2021 (BSSC Mines Inspector Recruitment 2021) के लिये आवेदन प्रक्रिया 20 सितंबर 21 से 22 अक्टूबर 2021 तक चलेगी. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन अच्छी तरह पढ़़ लें.
2. सभी दस्तावेजों की कॉपी तैयार कर लें. साथ ही अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ आदि की स्कैन्ड कॉपी भी तैयार रखें.
3. एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने से पहले आप हर कॉलम पर एक नजर डालें और यह चेक कर लें कि आपने सभी जानकारियां सभी भरी हैं न.
4. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भरना होगा. आवेदन शुल्क के भुगतान के बिना आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जाएगी.
5. फाइनल फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर लें.