नई दिल्ली : बीएसएनएल ने रमजान और ईद 2020 स्पेशल रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. बीएसएनएल का यह 786 रुपए का प्रीपेड रिचार्ज प्लान है. BSNL का रमजान मोबाइल ऑफर 30 दिनों के लिए उपलब्ध होगा. इस प्लान में 786 रुपए का टॉकटाइम और 30GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिन की है. बीएसएनएल हर साल ईद और रमजान सेलब्रेट करने के लिए 786 रुपए वाला रिचार्ज प्लान लाता है. बीएसएनएल ने पिछले सालों में भी ऐसा प्लान रिलीज किया है, लेकिन उनमें बेनेफिट्स अलग-अलग रहे हैं.
सिर्फ 30 दिन के लिए उपलब्ध है यह प्लान
बीएसएनएल केरल ने ट्विटर पर नए 786 रुपए वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की घोषणा की है. यह रिचार्ज प्लान आज (23 मई) से लाइव हो गया है और यह 30 दिन के लिए ही उपलब्ध रहेगा. बीएसएनएल का नया रिचार्ज प्लान केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश समेत कुछ चुनिंदा सर्किल्स में उपलब्ध होगा. BSNL के इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है. अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं और यह प्लान लेना कराना चाहते हैं तो इसे आप BSNL की वेबसाइट, ऐप या किसी दूसरे थर्ड पार्टी रिचार्ज सर्विस के जरिए ले सकते हैं.
190 रुपए वाले प्लान में भी फुल टॉकटाइम
बीएसएनएल ने पिछली बार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल्स में 899 रुपए वाले प्रीपेड प्लान को 786 रुपए में ऑफर किया था. इस प्लान में यूजर्स को टॉकटाइम, 1,000 SMS, 5GB डेटा और फ्री पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन ऑफर किया गया. 786 रुपए वाले रमजान स्पेशल मोबाइल ऑफर के अलावा BSNL चार दिनों के लिए 190 रुपए वाले प्लान में फुल टॉकटाइम दे रही है. अगर आप 26 मई तक 190 रुपए वाला प्लान रिचार्ज कराते हैं तो आपको फुल टॉकटाइम मिलेगा. फुल टॉकटाइम का यह ऑफर भी सिर्फ तमिलनाडु और चेन्नई सर्किल्स के लिए है. वहीं, दूसरे सर्किल्स में 190 रुपए वाले प्लान में 158.02 रुपए का टॉकटाइम मिलेगा.