द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएड परीक्षा 2021-23 के लिए हो रहे दाखिले की दूसरी चयन सूची जारी कर दी है. बीएसईबी (BSEB) के अनुसार, दूसरी चयन सूची के इंटर प्रथम वर्ष में दाखिले 21 सितंबर तक कराए जा सकते हैं.
बोर्ड ने कहा है कि शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य अपने संस्थान में दिनांक 21-09-2021 तक नामांकित विद्यार्थियों का ओएफएसएस पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेशन अधिकतम दिनांक 21-09-2021 तक करेंगे.
वहीं जिन विद्यार्थियों के नामांकन को प्राचार्य द्वारा ओएफएसएस पोर्टल पर ऑनलाइन रूप से दिनांक 22-09-2021 तक अपडेट नहीं किया जाएगा, तो यह समझा जाएगा कि संबंधित विद्यार्थी नामांकन हेतु विद्यालय/महाविद्यालय में उपस्थित नहीं हुए हैं. परिणामस्वरूप उन सीटों को रिक्त मानते हुए तृतीय चयन सूची जारी की जाएगी. तृतीय सूची में ऐसे विद्यार्थियों का नाम शामिल नहीं किया जाएगा. भविष्य में सीटों कोय रिक्त करने से जिन विद्यार्थियों को कठिनाई होगी, उसके लिए संबंधित संस्थान के प्राचार्य उत्तरदायी माने जाएंगे.
ऑनलाइन नामांकन संबंधी अन्य जानकारी ओएफएसएस की वेबसाइट ofssbihar.in से प्राप्त की जा सकती है. वहीं नामांकन संबंधी किसी भी दिक्कत के लिए अभ्यर्थी हेल्प डेस्क नंबर – 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं.