गया : बिहार के गया जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामला जिले के शेरघाटी अनुमंडल का है, जहां शुक्रवार को इंटर की परीक्षा देने आयी एक छात्रा के लिए परीक्षा केंद्र पर 19 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई. दरअसल, अनुमंडल के प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल स्थित सेंटर में इंटरमीडिट के परीक्षा की पहली पाली में सिर्फ एक छात्रा साधना कुमारी परीक्षा देती नजर आयी. सेंटर के बाकी सभी कमरे खाली थे. साधना अकेले बैठकर एग्जाम दे रही थी, उसके पीछे सिर्फ खाली कुर्सियां ही दिख रही थीं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, गया के इमामगंज की रहने वाली साधना कुमारी संजय गांधी कॉलेज की आईएससी की छात्रा है. उसके इंटर की परीक्षा का सेंटर प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल शेरघाटी में दिया गया था. शुक्रवार को उसके पसंद के विषय कंप्यूटर साइंस एंड वेब टेक्नोलॉजी की परीक्षा थी. लेकिन जब वह परीक्षा केंद्र परीक्षा देने पहुंची तो देखा कि इस विषय की वह अकेली परीक्षार्थी है. ऐसे में उसने अकेले बैठ कर परीक्षा दी और निर्धारित समय से पहले ही परीक्षा देकर निकल गई. परीक्षा देकर जब वह बाहर निकली तो उसने बताया कि उसे लगा था कि इस विषय के और भी परीक्षार्थी होंगे, लेकिन परिक्षा केंद्र पहुंची तो देखा कि वह अकेली ही इस विषय की परीक्षार्थी है.
1 परीक्षार्थी के लिए लगाए गए थे 19 कर्मी
इस संबंध में प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल शेरघाटी के केंद्राधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की पहली पाली में सिर्फ एक छात्रा साधना कुमारी ने परीक्षा दी है. जबकि पहली पाली की परीक्षा के लिए केंद्र पर कुल 19 कर्मियों को नियुक्त किया गया था. कर्मियों में एक केंद्राधीक्षक, छह शिक्षक, चार मजिस्ट्रेट, एक वीक्षक, छह पुलिसकर्मी और एक अनुसवेक शामिल थे.