द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना महामारी से निपटने के लिए बिहार सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. मैट्रिक परीक्षा के बाद अब रिजल्ट को लेकर यह बताया जा रहा है कि 14 अप्रैल के बाद जब लॉकडाउन ख़त्म होगा तब ही रिजल्ट निकल पाएगा.

इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन आनन्द किशोर की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन की तिथि को विस्तारित कर 14 अप्रैल तक कर दिया गया है.

आपको बता दें कि इसे फिलहाल 31 मार्च तक के लिए स्थगित किया गया था. कोरोना महामारी से निपटने के लिए एहतिहात के तौर पर प्रभावी लॉकडाउन की स्थिति में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य दिनांक 31.03.2020 तक स्थगित किया गया था, जिसे अब दिनांक 14.04.2020 तक विस्तारित किया गया है.

