पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के द्वारा राज्य के 3123 केंद्रों पर इंटरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. नौ जनवरी से 18 जनवरी तक इस परीक्षा का आयोजन स्कूल और कॉलेजों में कोरोना वायरस का पालन कराते हुए आयोजित की जाएगी. प्रैक्टिकल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों का कहना है कि स्कूल बंद होने के कारण पढ़ाई में रुकावट हुई है. जिस कारण से उन्हें डर है कि अंक उन्हें कमा सकता है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट