द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. हेयर ट्रांसप्लांट करवाने के चक्कर में बीएसएपी-3 के 28 वर्षीय जवान मनोरंजन पासवान ने अपनी जान गवा दी. जवान नालंदा जिला के कमल बीघा का रहने वाला थे. फिलहाल शेखपुरा में A कंपनी में प्रतिनियुक्त थे. नौ मार्च को राजधानी पटना के बोरिंग रोड स्थित हेयर ट्रांसप्लांट एंड स्किन केयर में सेंटर में बालों का ट्रांसप्लांट करवाने आये थे. जहां बालों के ट्रांसप्लांट करवाने के अगले दिन जवान की मौत हो गई.
मृतक के छोटे भाई जो कि आजम नगर थाने में एसआई के पद पर कार्यरत है. उन्होंने ने बताया कि उनके बड़े भाई मनोज पासवान नौ मार्च को हेयर ट्रांसप्लांट करवाने के लिए पटना के हेयर ट्रांसप्लांट एंड स्किन केयर सेंटर पर आए थे. जहां ट्रांसप्लांट करवाने के बाद वापस शेखपुरा चले गए. लेकिन उसी दिन देर रात उनके सर में बहुत जोर-जोर से दर्द के साथ सीने में जलन होने लगी. जिसके बाद अगले सुबह अपने साथी जवान के साथ वापस पटना के उसी हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर पर पहुंचे, जहां ट्रांसप्लांट वाले ने उनका का इलाज किया. लेकिन हालत बिगड़ता देख ट्रांसप्लांट सेंटर वाले ही उनको राजधानी पटना के रूबन अस्पताल ले गए और वहा उनका इलाज भी करवाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी की मौत हो गई.
आपको बता दें कि जैसे ही हेयर ट्रांसप्लांट वाले को इस बात की भनक लगी तो मृतक के सारे डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो गए. घटना की जानकरी मिलते ही हम सब पटना पहुंचे, जहां आज सुबह पाटलिपुत्र थाना में बयान दर्ज होने के बाद मृतक को पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए लेकर आए है. मृतक के भाई गौतम ने बताया कि घटना के बाद से ट्रांसप्लांट सेंटर वालो का ऑफिस भी बंद है, साथ ही फोन भी बंद आ रहा है.
गौतम ने कहा कि जहां उनकी मौत हुई वो पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत आता है. जहां ट्रांसप्लांट करवाया वो एसके पुरी थाना अंतर्गत आता है. इसीलिए पाटलिपुत्र थाने ने बयान दर्ज कर लिया है. पाटलिपुत्र थाना ही एसके पुरी थाने को बयान सौपेगी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज होगा.
11 मई को होनी थी मृतक जवान की शादी
मृतक के भाई गौतम ने बताया कि भैया मनोरंजन पासवान की शादी 11 मई को होने वाली थी. जिसके लिए सारी तैयारी हो चुकी थी. कार्ड भी छपने के लिए दे दिया गया था. भैया पिछले कई दिनों से कह रहे थे कि आगे का बाल उड़ रहा है, ट्रांसप्लांट करवाएंगे. इस बीच ऐसी दुखद घटना हो गई. बेटे को जाने से घर में मातम सा छा गया है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट