PATNA : पटना में कल नए तरह का फर्जीवाड़ा सामने आया था जहां मीटर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का मामला, सामने आया है। वहीं इस मामला में राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र इलाके में फर्जी बिजली रीडर के साथ मिलकर अवैध रूप से उगाही में लगे BMP 1 के सिपाही पवन कुमार को साधारण जीवन यापन भत्ता पर बिहार पुलिस मुख्यालय ने निलंबित कर दिया है.
वहीं इस पूरे मामले में आरोपी सिपाही के विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ करने के भी आदेश बिहार पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दिए हैं । गौरतलब हो कि the hd news ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था और कहीं न कहीं The HD News की खबर पर संज्ञान लेते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने आरोपित BMP 1 के जवान को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए है. और सभी आरोपितों को शुक्रवार को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है ।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अजय कुमार रिपोर्ट