BANKA : बांका जिला के अमरपुर नगर पंचायत के महमदपुर गांव में मंगलवार को शादी की खुशी में तैयारी चल रही थी। लेकिन, डीजे बजाने के क्रम में करंट लगने से एक18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। शादी की खुशी पल भर में गम में तब्दील हो गया। मृतक शंभूगंज थाना क्षेत्र में गिद्धौरा गांव का सोनू पासवान था। परिजनों के द्वारा आनन-फानन में गंभीर हालत में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया।
जहां डॉ.सुनील चौधरी ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, सोनू पासवान अपने ननिहाल महमदपुर ममेरी बहन की शादी समारोह में भाग लेने आया था। जहां डीजे बजाने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क आ जाने से मुर्छित होकर गिर गया। मौके पर मौजूद लोगों ने विद्युत प्रवाहित तार को काफी मशक्कत के बाद सोनू के शरीर से अलग किया। घटना से महमदपुर गांव में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
मृतक युवक के मामा पंकज पासवान ने बताया कि, उसकी पुत्री की शादी बुधवार को थी। स्वजन शादी समारोह में भाग लेने आये थे। डीजे बजाने के क्रम में भांजा सोनू विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ जाने मुर्छित होकर गिर पड़ा था। जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया । जहां डाक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। बताया कि कल बारात आने वाली थी। शादी की पूरी तैयारी कर ली गई थी। लेकिन, इस घटना से अब बेटी का हाथ पीला नहीं कर पायेंगे। घटना के बाद मृतक की मां एवं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट