DESK: बिहार में शराबबंदी कानून के बाबजूद एक भाई ने अपनी बहन की शादी में बारातियो के लिए फूल टू टंच व्यवस्था करना चाहता था। इसी मकसद से भाई ने 50 बोतल अंग्रेजी शराब की बोतल खरीद ट्राली में रखकर निकल पड़ा अपने घर की तरफ। ट्रेन पकड़कर घर लौटने में रेल पुलिस ने बारातियों के स्वागत के लिए अग्रेजी शराब के साथ उसे धड़ दबोचा। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले की है। जहां बहन की शादी के लिए शराब ला रहा भाई को रेल पुलिस ने किया गिरफ्तार। बाराती को शराब परोसने की थी प्लानिंग।
मुजफ्फरपुर रेल स्टेशन पर बहन की शादी से पहले भाई शराब के साथ गिरफ्तार हो गया। मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली से ला रहा शराब का खेप जंक्शन पर जांच के दौरान पकड़ा गया। संपर्क क्रांति से उतरने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।बहन की शादी से पहले भाई को जीआरपी ने शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 1 ट्रॉली बैग शराब भी बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और अब जेल भेजेने की तैयारी भी की जा रही है।
पकड़ा गया गिरफ्तार आरोपी जिले के सदर थाना क्षेत्र के खबरा इलाके का रहने वाला रंजन कुमार है और इसके पास से ही 50 से अधिक महंगे शराब की बोतल बरामद किया गया। इस मामले में GRP के एसआई प्रवीण कुमार ने बताया कि जंक्शन पर चेकिंग लगाया गया था। इस दौरान बिहार संपर्क क्रांति जंक्शन पर पहुंची थी, तो उसमें से एक युवक ट्रॉली बैग लेकर उतरा था और वह इसी बीच उसपर शक हुआ तो उसे रुकने को कहा गया थे इसके बाद उसे प्लेटफॉर्म संख्या 1 व 6 के बीच मे पकड़ा गया और तलाशी के दौरान उसके पास से शराब की बोतले बरामद की गई पूछताछ में उसने बताया कि उसकी बहन की शादी इसी महीने होने वाली है।