नालंदा : जिले के हरनौत थाना इलाके के गोगीपर गांव में अवैध संबंध का विरोध करने पर भाई ने भाई की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक सत्येंद्र यादव है. परिजनों की माने तो मृतक के चचेरा भाई अवधेश इश्कमिजाजी था. अब तक वह आधा दर्जन शादी कर रखा था. वावजूद इसके वह गांव की एक अन्य महिला भी उसका अवैध से था. जिसके कारण अक्सर उसके घर में लड़ाई झगड़ा होता रहता था.
इसके अलावे उसकी पुत्री का भी किसी से अवैध संबंध था. उससे वह शादी करना चाह रही थी. इन सब बातों को लेकर मृतक बार-बार विरोध किया करता था. इसी बात के खुन्नस में उसने अपनी पुत्री और अन्य सहयोगियों की मदद से सुप्तावस्था में गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया की आरोपी कई शादियां कर रखा था. जिसका मृतक विरोध करता था. इसी कारण गला दबाकर हत्या की गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.