BIHAR: बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली पुलिस ने मुजफ्फरपुर पुलिस की मदद से दो बदमाशों को पकड़ा हैं।आपको जानकर बिलकुल भी हैरानी नहीं होगी की यह बदमाश एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं। बदमाश साला-बहनोई हैं। दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले साला-बहनोई को दिल्ली पुलिस ने मुजफ्फरपुर पुलिस की मदद से गिरफ़्तार किया है। दोनों काफी समय से एक कंपनी के 50 लाख रुपए और कार लेकर फ़रार चल रहे थे।
आपको बता दे ,दोनों दिल्ली के प्रीत विहार स्थित एक कंपनी के 50 लाख रुपए और कार लेकर फरार होकर बिहार आ गए थे। जिसके बाद दोनों को जिले के कुढ़नी इलाके से शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस का कहना हैं की दिल्ली और मुजफ्फरपुर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर करीब 49 लाख से ज्यादा रुपए बरामद किया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
मालिक को जब कार में लगी जीपीएस से दिल्ली के बाहर का लोकेशन पता चला तो उन्होंने फोन कर पूछा। दोनों ने मां की तबीयत अचानक से खराब हो जाने का बहाना बना घर जाने की बात कही .साथ ही घर पहुंचकर रुपए बैंक में जमा कर देने की बात भी कही .इस मामले में कुढ़नी थाने में दिल्ली पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है
-पटना से मिताली की रिपोर्ट