मुंगेर : जिले में शनिवार की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के गार्डन बाजार निवासी हरिओम कुमार अपने घर में खाना खाकर सोने जा रहा था. तभी उसका जीजा रूपेश कुमार अपने एक अन्य साथी के साथ आया और घर का दरवाजा जोर-जोर से खटखटाया. जब हरिओम कुमार ने दरवाजा खोला तो उसका जीजा रूपेश कुमार घर में घुसकर सरहज और साले के साथ मारपीट शुरू कर दिया. उसके बाद रूपेश ने अपने साले हरिओम को गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया और वहां से फरार हो गया.
हरिओम कुमार की पत्नी की माने तो उसकी ननद सपना की शादी बेगूसराय निवासी रूपेश कुमार के साथ हुई थी. लेकिन सादी के कुछ ही दिनों के बाद रूपेश सपना के साथ हमेशा मारपीट करता था. रूपेश कुमार को हमेसा किसी न किसी कांड में जेल में आना-जाना लगा रहता था. रूपेश कि इन हरकतों से तंग आकर सपना उसे छोड़कर कर मुंगेर अपने मायके चली आई. मुंगेर में एक एनजीओ में काम करने लगी. इसी बीच सपना का अवैध संबंध एनजीओ एक कर्मचारी के साथ हो गया था.
इधर, रूपेश 10 दिन पूर्व बेगूसराय जेल से छुटकर जब आया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध किसी और के साथ हो गया है. रूपेश अपने एक अन्य साथी के साथ सासुराल पहुंचकर अपने साला के साथ मारपीट की. फिर बाद में उसे गोली मार कर फरार हो गया. गोली लगने के बाद हरिओम के परिजनों ने तुरंत घायल हरिओम को उठाकर इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर कर मृतक के परिजनों से पूछताछ कर मामले कि छानबीन में जुट गई है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट