द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के एसटीईटी-2011 में पास शिक्षकों ने न्यू सचिवालय के सामने आज प्रदर्शन किया. नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से शिक्षक नाराज है. बिहार के उच्च व माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी कई दिनों से नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर शिक्षा विभाग से मांग कर रहे थे. कई दिनों से शिक्षा विभाग का चक्कर भी लगा रहे थे. लगातार मांग करने के बाद में शिक्षा विभाग आश्वासन दे रही थी लेकिन शिक्षक अभ्यर्थी आखिर की उम्मीदें टूट गई. सभी शिक्षक अभ्यर्थी जो माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थी है.
आपको बता दें कि अपनी मांगों को लेकर पटना सचिवालय के पास प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों को पुलिस काफी देर तक समझा रही थी, इसके बाद शिक्षक अभ्यर्थी मानने को तैयार नहीं हुए. अपनी मांग को लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच पुलिस और शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच में कहासुनी होने लगी. इसके बावजूद काफी संख्या में महिला पुलिस पहुंची. महिला शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी और कहासुनी होने लगी.
माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है कि दो बार काउंसलिंग होने के बावजूद सरकार नियुक्ति पत्र नहीं दे रही है. जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र सरकार दें. सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र नहीं देने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना सचिवालय के पास प्रदर्शन कर रहे थे. शिक्षा विभाग को आज फिर घेरने का काम कर रहे थे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट