रांची : राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के रिंग रोड़ बलालोंग चौक के समीप भीषण सड़क दुर्घटना घटी. इसमें एक ईटा लदा टर्बो ट्रक पलट गया. टर्बो के पलट जाने से 2 दो लोग टर्बो के अंदर फंसे हैं. घटना की सूचना पर नगड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. पुलिस और स्थानीय समाजसेवी लोग उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं. अभी पुलिस ने उन दोनों को टर्बो से सुरक्षित निकाल कर रिम्स भेज दिया है.
बताया जाता है कि ईंट लदा टर्बो ट्रक असंतुलित होकर रिंग रोड के समीप पलट गया. वाहन के पलटने से उसके नीचे दो लोग दब गए. इसमें ड्राइवर और खलासी शामिल हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट