द एचडी न्यूज डेस्क : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र से आ रही है. जहां शराब लोड कर तेज रफ्तार से दानापुर-गांधी मैदान रोड पर भाग रही पिकअप का एचटीटीआई मोहल्ला के सामने दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर उस पिकअप का पीछा कर रही थी. उस दौरान ड्राइवर ने पिकअप की स्पीड बढ़ा दी और पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पिकअप वैन पर राज दूध का लोगो लगा हुआ है.
बिहार में शराबबंदी और इसको लेकर जागरूकता अभियान भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चला रहे हैं. इसके बावजूद शराब कारोबारी शराब का कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे है. इसी कड़ी में एलटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए राज फ्रेश गाड़ी में शराब की बड़ी खेफ को अपने कब्जे में लिया है.
आपको बताते चलें कि एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम को सूचना मिली थी कि एलिवेटेड रोड की तरफ से राज फ्रेश मिल्क वाहन में शराब की बड़ी खेफ लाई जा रही है. जैसे ही गाड़ी के ड्राइवर को पोस्ट पर नजर पड़ा, वह गाड़ी की रफ्तार को तेज कर भगाने लगा. दीघा थाना होते हुए दीघा पेट्रोल पंप के पहले ही डिवाइडर पर चढ़ गया. वहीं मौके से ड्राइवर और खलासी फरार हो गए. पुलिस गाड़ी को अपने कब्जे में ले ली है. वहीं मौके से फरार ड्राइवर और खलासी को ढूढ़ने में जुट गई है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट