द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुखिया मुकेश सहनी राजधानी पटना में आज प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. शनिवार को महागठबंधन की तरफ से एक साझा प्रेस कांफ्रेंस किया गया था. इस प्रेस कांफ्रेंस में मुकेश सहनी नाराज होकर बीच में ही चले गए थे. उसी को लेकर आज उन्होंने अलग से प्रेस कांफ्रेंस करने का ऐलान किया था.
मुकेश सहनी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान महागठबंधन के साथ-साथ राजद पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने हमें धोखा दिया है. मुकेश सहनी महागठबंधन छोड़ने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव और उपेंद्र कुशवाहा के साथ गठबंधन हो सकता है. अगर सहमति नहीं बनती है तो 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
आपको बता दें कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन को एक और झटका लगा है. शनिवार को पटना में सीट शेयरिंग को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान ही वीआईपी पार्टी के संरक्षक मुकेश साहनी ने न केवल बगावत का बिगुल फूंका बल्कि महागठबंधन में छोड़ने का भी ऐलान किया. मुकेश सहनी ने भरे प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद पर पीठ में छुरा भोंकने का आरोप लगाया जिसके बाद से बिहार की सियासत में अचानक से सरगर्मी बढ़ गई है.
मुकेश सहनी ने इसके साथ ही खुद को महागठबंधन से अलग करने का भी ऐलान कर लिया है, ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि चुनाव से ठीक पहले मल्लाहों का नेतृत्व करने वाला ये नेता किस दल की तरफ रूख करेगा. पटना के एक बड़े होटल में शनिवार की शाम महागठबंधन की प्रेस वार्ता चल रही थी इसी दौरान तेजस्वी ने सीटों को लेकर ऐलान किया. जब तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी को 144 सीटें दी गई हैं जिसमें से ही वीआईपी और जेएमएम को देगी, तो मुकेश सहनी वही आग बबूला हो गए और उन्होंने राजद पर संगीन आरोप लगाते हुए प्रेस कांफ्रेंस का भी बायकाट कर दिया.