द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. जदयू प्रदेश कार्यालय में आज रालोसपा का जदयू में विलय हो गया. सीएम नीतीश कुमार की मौजदूगी में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा का जदयू में विलय हुआ. पार्टी कार्यालय में नीतीश कुमार के साथ सांसद ललन सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, मंत्री संजय झा, मंत्री विजेंद्र यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, एमएलसी नीरज कुमार, प्रवक्ता संजय सिंह के अलावा कई बड़े नेता मौजूद थे. वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे. कुशवाहा को पार्टी में शामिल होते ही नीतीश कुमार ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है. पार्टी ने उपेंद्र कुशवाहा जदयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी में शामिल होने के बाद कहा कि बहुत दिनों से उपेंद्र कुशवाहा के साथ बातचीत चल रही थी. चुनाव के बाद वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ भी बहुत चर्चा हुई. हमारी पार्टी के सब लोगों को प्रसन्ता हुई कि उपेंद्र कुशवाहा हमारे साथ आ गए. हमलोग मिलकर राज्य और देश की सेवा करेंगे. आजकल सोशल मीडिया पर लोग बहुत सारा अनाप-सनाप प्रचार करते हैं. कल मैंने अखबार में देखा कुछ लोग कही जा रहे थे और कह रहे थे कुशवाहा अकेले है लेकिन देख लीजिए आज कितने लोग आए हैं.
सीएम नीतीश ने कहा कि हमलोग समाज के लोगों को एकजुट करने का काम करते है. चंद लोग समाज को कष्ट में लाने की कोशिश करते रहेंगे. हमलोग राजनीत करते है और राजनीति का मतलब सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं होता है. उपेंद्र कुशवाहा ठीक है. आपकी कोई ख्वाहिश नहीं है लेकिन हमलोग सोचेंगे नहीं तात्कालिक रूप से आपको अभी से पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया जा रहा है. पार्टी के और राज्य के लिए जितना काम करने की जरूरत होगी हम करेंगे. आजकल लोग कुछ से कुछ बोलता है. शराबबंदी सदन में सबके सहमति से लागू हुई थी.
उन्होंने आगे कहा कि शराबबंदी को लेकर लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है. लोग बस बाद में बयान देते है. जब आपको पता है तो नंबर जारी किया गया है. उस पर कॉल करके बताइए आपका नाम गुप्त रखा जाएगा. हम तो निरंतर कानून व्यवस्था को सही करने में लगे हैं. बिहार का कुछ भी मुद्दा हो हम लगातार मूल्यांकन करते रहते है. हमलोगों ने जिस तरह से काम किया है आगे भी करते रहेंगे. शराब बुरी चीज है जिस कारण हमने शराबबंदी की. डब्लूएसओ के अनुसार दुनियाभर में शराब पीने से लोगों को 200 तरह की बीमारी होती है. सड़क दुर्घटनाओं का 27 फीसदी दारू पीकर गाड़ी चलाने वाले लोग है. कुछ पढ़े लिखे लोग मेरे खिलाफ इसीलिए हो गए क्योंकि मैंने शराबबंदी कर दी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट