द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना के राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है. भाजपा के पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद चौरसिया आज फिर अपनी पुरानी पार्टी भाजपा में शामिल हो रहे हैं. सुबह 11 बजे भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
आपको बता दें कि आगामी 16 जनवरी को लोजपा नेता व पूर्व में बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाजपा में शामिल हुए थे. वहीं 26 जनवरी पूर्व विधायक व लोजपा के टिकट से चुनाव लड़े उषा विद्यार्थी भी बीजेपी में शामिल हुई थी. वहीं 2020 में बीजेपी से अलग होकर लोजपा की सीट पर नोखा विधानसभा सीट से चुनाव लड़े वरिष्ठ नेता रामेश्वर प्रसाद चौरसिया जल्द ही अपनी पुरानी पार्टी भाजपा में शामिल होने वाले हैं.