PATNA : पटना सिटी के नदी थाना क्षेत्र के जेठूली इलाके में पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच चल रही विवाद में गोली लगने से तीन की मौत हो गई। बताया जाता है कि ,घटना स्थल पर जहां गोली लगने से गौतम राय की मौत हुई थी. वहीं PMCH मे इलाज के दौरान रौशन और फिर मुनरिक राय की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद रौशन के शव को परिजनों के हवाले किया गया।
बता दें कि , परिजनों ने दाह संस्कार के प्रक्रिया पूरा कर पुलिस निगरानी में अंतोष्ठी के लिए निकल पड़े है। इस घटना को लेकर पूरे परिवार में कोहराम मंचा हुआ है। और सभी का रो- रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है और उग्र लोगो को शांत कराने के लिए कैंप भी कर रही है। पुलिस के दवाब के कारण अभी स्थिति सामान्य है।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट