द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. प्रेम प्रसंग में पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एक युवक की चाकू गोदकर दो युवकों ने की हत्या कर दी है. इस घटना को अंजाम देकर भाग रहे दोनों युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिस लड़का की हत्या हुई है उसकी उम्र 18 साल बतायी जा रही है.
आपको बता दें कि प्रेम-प्रसंग के मामले को लेकर पहले से चल रही तनातनी के बीच लड़के को सीने के पास चाकू मार दी गई. जिसे लड़के की मौके पर मौत हो गई. बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है और जांच में जुट गई है.
दरअसल, हत्या के पीछे की वजह गर्दनीबाग के कच्ची तालाब इलाके की रहने वाली एक लड़की है. जो कुछ महीने पहले तक शादाब की गर्ल फ़्रेंड हुआ करती थी. बाद में उसकी दोस्ती जयेश मॉरिश नाम के युवक से हो गई. जयेश और शादाब मीठापुर के गौरया स्थान के इलाके के रहने वाले हैं. पटना के ही मिलर हाई स्कूल में इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स हैं. पहले से इनकी आपस में जान पहचान थी. गर्ल फ्रेंड की वजह से इन दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. जो बीते 10 दिनों में काफी बढ़ गया. दोनों एक-दूसरे का वीडियो भी वायरल कर रहे थे. साथ ही चाकू से मारने की धमकी भी दी थी.

पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास के पान दुकान पर शादाब पहले से खड़ा था. उसी दरम्यान जयेश बाइक से दो दोस्त के साथ आया. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. फिर जयेश ने अपने पॉकेट से चाकू निकाला और सीधे शादाब के सीने पर वार कर दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय पब्लिक की मदद से उसे पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. मगर, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उस बीच जयेश अपने दोस्त के साथ भाग रहा था. तब तक लोगों ने बुद्धा कॉलोनी के थानेदार निहार भूषण को कॉल कर जानकारी दे दी. उसी बीच जयेश वापस यहां वारदात स्थल पर आया और शादाब की बाइक के साथ तोड़फोड़ करने लगा. तभी पुलिस ने वहां पहुंचकर जयेश और उसके दोस्त मुकेश मंडल को गिरफ्तार लर लिया. साथ ही उस चाकू को बरामद कर लिया, जिससे हत्या की गई.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट