द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना में अपराधियों का बोलबाला चरम पर है. पटना सिटी में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर डाली. घटना की सूचना मिलते हैं पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी मिली दीदारगंज गांव के लोग सड़क पर उतर आए. लोगों ने बीच सड़क पर टायर ट्यूब जलाकर जमकर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर घटना में लापरवाही करने का आरोप लगाया है. बाद में लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते हैं घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया.
आसपास के लोगों ने बताया कि 28 जनवरी को दीदारगंज के एक दुकान में चोरी की घटना घटी थी. चोरी की घटना का आरोप वहां के लोगों ने एक स्थानीय युवक पर लगाया और रविवार को चोरी का आरोप लगाते हुए युवक को घर से खींचकर बाहर निकाला. इसी क्रम में गुस्सा से आगबबूला हुए उस युवक ने मारपीट कर रहे एक लड़के पर गोली चला दी. गोली लगते ही युवक घटनास्थल पर ही गिर कर ढेर हो गया. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां जमा हुए. इस बीच मौका का फायदा उठाते हुए अपराधी वहां से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में पटना मोकामा एनएच को पूरी तरह जाम कर जमकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि 28 जनवरी को चोरी की घटना को अगर पुलिस गंभीरता से लेती और इस पर कार्रवाई करती तो आज की घटना को अपराधी अंजाम नहीं देते. स्थानीय लोगों ने इसके लिए पुलिस प्रशासन को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया है. इस मामले को लेकर दीदारगंज थाना के प्रभारी चेतन आनंद झा से बात करने पर उन्होंने मामला की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले चोरी की घटना हुई थी और चोरी का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने एक युवक को इसके लिए दोषी ठहराया और उसे घर से खींच कर ला रहे थे. किसी के प्रतिक्रिया स्वरूप अपराधी ने गोली चला दी. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट