द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में किन्नरों का बवाल जारी है. इस बीच उनपर लाठीचार्ज भी किया गया है. मौके पर पटना के एएसपी संदीप सिंह भी मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि एएसपी ने किन्नरों पर लाठीचार्ज करवायी है. पुलिस ने किन्नरों को दौड़ा-दौड़कर पीटा है.
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी संदीप सिंह और कंकड़बाग थाने की अन्य पुलिसकर्मियों के साथ में प्रदर्शनकारी किन्नरों ने बदसलूकी की. उसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे किन्नरों पर जमकर लाठियां चटकाई है. हालांकि अभी भी इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. किन्नर लगातार सड़क जामकर हंगामा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.
राजधानी पटना में हाल के दिनों में अपराधिक गतिविधियों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. अगर हम बात करें सोमवार की तो सोमवार को पटना सिटी इलाके में एक किन्नर की हत्या का मामला सामने आया तो मंगलवार की सुबह पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पुल के नीचे सोनी किन्नर नाम का एक किन्नर घायल अवस्था में पाया गया. जिसे आनन-फानन में स्थानीय पुलिस ने लोहिया पथ स्थित श्रीराम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई. अपने साथ ही सोनी किन्नर की मौत से भड़के किन्नरों ने पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के लोहिया पथ को घंटों जामकर उस सड़क से गुजरने वाली गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की. बीच सड़क पर जामकर अपने साथी की मौत में न्याय की मांग की है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट