द एचडी न्यूज डेस्क : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां जक्कनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर बवाल हुआ. करबिगहिया के पास एक पुल का निर्माण हो रहा है. जिस वजह से स्थानीय घरों को तोड़ा जा रहा था. जिला प्रशासन के तीन घरों को तोड़ने के लिए पहुंची थी. जिसके बाद जो स्थानीय हैं वह आक्रोशित हो गए. स्थानीय लोग पुलिस के ऊपर पत्थर चलाने लगे. जिसके बाद पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया. लाठीचार्ज के दौरान कई स्थानीय घायल भी हो गए. वही कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि कोर्ट के स्टे आर्डर के बावजूद डीएम के आदेश पर प्रशासन ने जबरन हमारे मकानों को तोड़ने की कोशिश की है. वहीं प्रशासन का कहना है कि जो स्थानीय है उनको सरकार द्वारा मुआवजा दे दिया गया है. लेकिन फिर भी वह खाली करने को तैयार नहीं थे. इसके बाद पुलिस खाली कराने पहुंची. स्थानीय लोगों ने पुलिस के ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट