द एजडी न्यूज डेस्क : पूर्व लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार की शाम दिल्ली में निधन हो गया था. उनके निधन के खबर उनके पुत्र व लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर दिल्ली से पटना के लिए रवाना हो गया है. वायुसेना के विशेष विमान से पटना लाया जा रहा है. कुछ देर बाद पटना एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगा. पासवान का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट से विधानसभा मंडल ले जाया जाएगा. उसके बाद पार्टी दफ्तर जाएगा. सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, लोजपा नेता संजय सिंह सहित कई बड़े नेता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट