द एजडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. गोपालगंज ट्रिपल मर्डर को लेकर राजद ने अपने विधायकों के साथ गोपालगंज मार्च करने वाले थे. लेकिन उन्हें नहीं जाने दिया गया. ताजा खबर मिल रही है है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से मिलेंगे. नौ लोगों को विधानसभा अध्यक्ष से मिलने की परमिशन मिल गई है. तेजस्वी ने विधानसभा सत्र बुलाने की मांग की है. तेजस्वी नौ प्रतिनिधिमंडल के साथ विधानसभा अध्यक्ष से मिलने जा रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों से भी कहा कि आप लोग हमें विधानसभा तक जाने दीजिए. हम विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर विशेष सत्र बुलाने की मांग करना चाहते हैं. राबड़ी आवास के बाहर घंटों हिल हुज्जत के बाद बीच प्रशासन ने बीच का रास्ता निकाला है और तेजस्वी यादव को विधानसभा जाने की इजाजत दे दी है. तेजस्वी यादव के साथ भोला यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह, तेजप्रताप और राबड़ी देवी जाएंगी.
तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी से मिलने जा रहे हैं. तेजस्वी यादव के साथ उनकी पार्टी के अन्य बड़े नेता मुलाकात करने जाएंगे. तेजस्वी यादव को गोपालगंज जाने से सरकार ने रोक दिया था सरकार की तरफ से तेजस्वी यादव को यह बताया गया कि लॉकडाउन लागू होने के कारण उन्हें गोपालगंज जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
आपको बता दें कि राबड़ी देवी के आवास के बाहर पिछले चार घंटे से हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. तेजस्वी यादव की गोपालगंज यात्रा को देखते हुए पुलिस बल की भारी तैनाती कर दी गई थी. सरकार ने उन्हें गोपालगंज जाने की इजाजत नहीं दी विधायकों को भी रोक दिया गया. जिसके बाद अब आरजेडी के विधायक राबड़ी आवास पर ही धरने पर बैठे हुए हैं.