द एचडी न्यूज डेस्क : अभी-अभी राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को गोपालगंज जाने की अनुमति नहीं मिली है. लॉकडाउन को लेकर अनुमति नहीं मिली. सिटी मजिस्ट्रेट ने पटना में आदेश जारी किए. तेजस्वी और उनके विधायक गोपालगंज नहीं जाएंगे. तेजस्वी अपने आवास से बाहर निकले. उनकी गाड़ी को जवानों ने रोक दिया है. तेजस्वी यादव गोपालगंज जाने के जिद्द पर अड़े हैं. बता दें कि तेजस्वी यादव और RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एक ही गाड़ी में बैठे हुए हैं.
वहीं, आरजेडी के कई नेताओं का राबड़ी आवास पर आने का सिलसिला भी जारी है. इनमें RJD प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, RJD विधायक विजय यादव, सुरेंद्र राय, हरीशंकर यादव और प्रहला यादव राबड़ी आवास पहुंचकर तेजस्वी से वार्ता की. वहीं RJD विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि अनुमति मिले या ना मिले. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हम सभी विधायक गोपालगंज जाएंगे. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव अपने विधायकों की मीटिगं भी ले रहे हैं.