द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अपने सभी विधायकों को पटना बुलाया है. गोपालगंज में ट्रिपल मर्डर को लेकर तेजस्वी ने अपने सभी विधायकों को पटना आने को कहा है. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद के सभी विधायक और नेता गोपालगंज के लिए पद यात्रा करेंगे.
आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद के सभी माननीय सदस्यों को लाकडाउन के निर्देशों का पालन और शारीरिक दूरी बनाते हुए शुक्रवार सुबह पटना में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.