द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना के कंकड़बाग में अपराधियों ने दिनदहाड़े चाय दुकानदार को गोली मारी. तीन बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घायल अवस्था में चाय दुकानदार को पीएमसीएच ले जाया गया. घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के मेदांता अस्पताल के सामने अपराधियों ने दिनदहाड़े एक चाय दुकानदार को गोली मार दी है. इस घटना में घायल चाय दुकानदार को स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज के लिए भेजा गया है. इस मौके पर पहुंची कंकड़बाग थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जल्द पता लगा लिया जाएगा. दुकानदार को गोली लगने के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट