अहमदाबाद : गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले पूरी कैबिनेट बदल दी गई है. भूपेंद्र पटेल को नया मुख्यमंत्री बनाने के बाद अब नई टीम भी तैयार हो गई है. नए मंत्रिमंडल में कोई पुराना मंत्री नहीं है. भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में कनुभाई देसाई और नरेश पटेल शामिल हैं. इनके अलावा किरीट सिंह राणा और ब्रजेश मेरजा का भी मंत्री बनना तय है. ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल और अरविंद रैयाणी भी मंत्री बनेंगे. महिलाओं में मनीषा वकील और निमिषा सुतार का भी मंत्री बनना तय है. भूपेंद्र पटेल को नया मुख्यमंत्री बनाने के बाद अब नई टीम भी तैयार हो गई है. गुरुवार को करीब दो दर्जन नए मंत्रियों ने शपथ ली.
गुजरात की नई कैबिनेट की लिस्ट इस प्रकार है
- राजेंद्र त्रिवेदी
- जितेंद्र वघानी
- ऋषिकेश पटेल
- पूर्णश कुमार मोदी
- राघव पटेल
- उदय सिंह चव्हाण
- मोहनलाल देसाई
- किरीट राणा
- गणेश पटेल
- प्रदीप परमार
- हर्ष सांघवी
- जगदीश ईश्वर
- बृजेश मेरजा
- जीतू चौधरी
- मनीषा वकील
- मुकेश पटेल
- निमिषा बेन
- अरविंद रैयाणी
- कुबेर ढिंडोर
- कीर्ति वाघेला
- गजेंद्र सिंह परमार
- राघव मकवाणा
- विनोद मरोडिया
- देवा भाई मालव
गुजरात विधानसभा स्पीकर का इस्तीफा
एक तरफ जहां गुजरात में नए मंत्री शपथ ले रहे हैं, इस बीच गुजरात विधानसभा के स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि विधानसभा को अब नया स्पीकर मिलेगा.
भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट में पारणी से विधायक कनुभाई देसाई और गणदेवी विधानसभा से नरेश पटेल शामिल हैं. इनके अलावा लिंबडी से विधायक किरीट सिंह राणा, मोरबी सीट से ब्रजेश मेरजा ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल और अरविंद रैयाणी भी मंत्री बनेंगे. महिलाओं में मनीषा वकील और निमिषा सुतार का भी मंत्री बनना तय है. मुख्यमंत्री ऑफिस ने जानकारी दी है कि सीएम भूपेंद्र अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की पहली कैबिनेट बैठक आज शाम 4.30 बजे गांधीनगर में होगी. कहा जा रहा है कि इस बैठक के बाद सभी मंत्रियों के विभागों का ऐलान हो जाएगा.
रुपाणी के बाद सीएम बने भुपेंद्र पटेल
अपने समर्थकों में ‘भाई’ के नाम से लोकप्रिय रूपाणी ने राज्य में विधानसभा चुनाव होने से लगभग सवा साल पहले इसी महीने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अगस्त 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद रूपाणी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. रुपाणी के बाद सिर्फ एक बार के विधायक भुपेंद्र पटेल को सीएम बनाया गया है.
गुजरात में 15 महीने बाद विधानसभा के चुनाव
गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिये चुनाव अगले साल दिसंबर में होने हैं. ऐसे में बीजेपी आलाकमान किसी भी हाल में कोई रिस्क नहीं लेना चाहता और पुराने मंत्रियों को हटाकर सरकार की नई छवि पेश करना रणनीति का हिस्सा है. हाईकमान को उम्मीद है कि देर-सवेर पुराने मंत्रियों को हटाकर नए मंत्रियों को शामिल करने को लेकर जारी विरोध भी थम जाएगा और सब मिलकर भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में जोर-शोर से काम शुरू कर देंगे.