द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के बक्सर से एक बड़ी खबर आ रही है. बक्सर के मुरार थाना क्षेत्र के असारी गांव में पांच लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है. ग्रामीणों ने बताया कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पुलिस पदाधिकारी मौजूद हैं. एएसपी श्री राज ने इसकी पुष्टि की है. वहीं इसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
आपको बता दें कि बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी हाल ही में छपरा में कई लोगों की जहरीली शराब से मौत हुई थी. इसके बाद नालंदा में कई लोगों क मौत हो गई थी. अब बिहार के बक्सर में पांच लोगों की मौत हुई है. हालांकि अभी प्रशासनिक स्तर से शराब या जहरीली शराब से मौत की पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि मौत की सूचना मिलने के बाद गांव में जांच के लिए अफसर पहुंच गए हैं. डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के आमसारी गांव की घटना है.
मरने में वालों में ये पांच लोग शामिल
- आनंद कुमार सिंह, उम्र 28 वर्ष
- मिंकू सिंह, उम्र 35 वर्ष
- भिरू सिंह, उम्र 48 वर्ष
- मोहन यादव, उम्र 55 वर्ष
- सुखु मुसहर, उम्र 52 वर्ष
तीन लोगों की हालत गंभीर
बताया जाता है कि 26 जनवरी की रात शराब पीने के बाद पांच लोगों की मौत हो हुई है. वहीं तीन लोग अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि घटना रात दस बजे के लगभग हुई है. शराब पीने के बाद जब लोगों की तबीयत खराब हुई तो कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जबकि कुछ ने तो पड़े-पड़े दम ही तोड़ दिया.
घटना को लेकर एसपी ने क्या कहा?
इधर, एक साथ गांव में पांच लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. वहीं, जिन तीन लोगों का उपचार किया जा रहा उनकी पहचान बंटी चौधरी, संजय चौधरी, मुन्ना चौधरी के रूप में की गई है. इस पूरे मामले में बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें भी घटना की सूचना मिली है. मौके पर अधिकारी पहुंच रहे हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट