द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के कूपर अस्पताल स्थित विले पार्ले श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर सुशांत सिंह के पिता केके सिंह, तीनों बहनें, चचेरे भाई नीरज कुमार सिंह बब्लू, पार्षद नूतन सिंह समेत परिवार के कई लोग मौजूद रहें. साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, अभिनेता विवेक ओबेरॉय के अलावा कई टीवी कलाकार भी अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे हैं. कई सिने स्टार भी वहां मौजूद रहें. पूरे घटना के दौरान मुंबई में हल्की बारिश भी हो रही थी.
आपको बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर रविवार दोपहर को सामने आई थी. उनके घर में काम करने वाले नौकर ने मुंबई पुलिस को फोनकर जानकारी दी थी. रविवार सुबह दस बजे जूस पीने के बाद सुशांत अपने कमरे में गए और फांसी लगा ली. कुछ घंटे बाद नौकर और कमरे में मौजूद अन्य लोगों ने दरवाजा खोलना चाहा, लेकिन नहीं खुला. मशक्कत करने के बाद जब दरवाजा खुला तो हर कोई हैरान रह गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस के मुताबिक सुशांत ने आत्महत्या की है लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.