PATNA: अभी अभी इस वक्त की बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है, जहां स्पाइसजेट की विमान हादसे का शिकार हो गई है । शुक्र है कि हादसे में सभी यात्री सुरक्षित है।
स्पाईस जेट के विमान में कुल 230 यात्री सवार थे। दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पेसजेट के विमान में खराबी आ गई । यात्रियों के बीच धुंआ धुआ सा माहौल हो गया। अचानक धुंआ धुंआ दिख रहे विमान को पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए वापस दिल्ली लौटना मुनासिव समझा।
दिल्ली लौटते ही तमाम यात्रियों को जल्द से जल्द एक एक कर उतारा गया। आपको एक बार फिर बता दे कि हाल के दिनों में स्पाइस जेट विमान की खराबी की यह तीसरी घटना है । पटना में ही दो बार सैकड़ो यात्री बाल बाल बच गए थे। पटना से दिल्ली के बीच स्पाईस जेट की विमान उड़ान भरने के साथ ही ईंजन में आग लग गई थी। अफरा तफरी का माहौल हो गया था।
जिसे सुरक्षित पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई। उसके कुछ दिनों के भीतर एक बार फिर उड़ान भरने से पहले स्पाईस जेट में खराबी आ गई। गुवाहाटी जा रही विमान को टेक ऑफ के पहले ही सभी यात्रियों का उतरना पड़ा था।
पटना से अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट