द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. राजधानी पटना में आज थोड़ी देर पहले बिहार एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी और जदयू का ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस किया गया है. इस ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, बीजेपी के बिहार प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, विजय कुमार चौधरी सहित कई नेता मौजूद थे.
आपको बता दें कि इस प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी को 12 सीट, जदयू को 11 सीटें और एक सीट पशुपति कुमार पारस को मिली हैं. बता दें कि बिहार में 24 एमएलसी का पद के लिए चुनाव होना है. बता दें कि भाजपा और जदयू अपने कोटे से अपने सहयोगी को सीट देंगे.
वहीं मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हमारी इच्छा थी कि 50-50 फीसदी पर चुनाव लड़ा जाए.
जब हमें पता चला कि भाजपा एक सीट पशुपति कुमार पारस को देने जा रहे हैं तो हम 11 सीट पर सहमत हो गए. एक बहुत ही अच्छा आपसी समझदारी का मजबूत निर्णय लिया गया है. मीडिया के कयासों पर भी विराम लगेगा. प्रेस कांफ्रेंस में कहा गया कि वीआईपी और हम पार्टी को विश्वास में लिया जाएगा यानी कि सीट नहीं दी जाएगी.
भाजपा की 12 सीट का डिटेल
रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सीवान, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय, समस्तीपुर और वैशाली (पारस)
जदयू की सीट
पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर, नवादा और मधुबनी
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट