द एचडी न्यूज डेस्क : झारखंड में राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. जमशेदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने राज्यसभा के लिए बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है. गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने उनसे समर्थन देने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा कि सरयू राय मेरे परिवार के सदस्य हैं, उन्होंने हमेशा मूल्यों, सिद्धांतों व ईमानदारी की राजनीति की है. मैंने उनको राज्य सभा के 19 जून के चुनाव के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश , जो राय के भी पुराने मित्र हैं को समर्थन देने का आग्रह किया.
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को कहा कि झारखंड के निर्दलीय विधायक सरयू राय 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करने को सहमत हुए हैं. पूर्व भाजपा नेता राय के समर्थन के साथ भाजपा अपने प्रत्याशी एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रही है. इस बारे में जब सरयू राय से संपर्क किया गया तो निर्दलीय विधायक ने कहा कि वह भाजपा के अनुरोध पर ‘सकारात्मक तरीके से प्रतिक्रिया’दे रहे थे.