द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह बिहार विधान परिषद से सस्पेंड हुए. सदन में तस्वीर दिखाकर पक्ष रख रहे थे. विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इसे सभा और बिहार के लिए अपमान माना. सभापति ने कहा कि ऐसा आचरण बर्दास्त नहीं किया जाएगा.
आपको बता दें कि विधान परिषद में आज उस वक्त गहमागहमी बढ़ गई. जब राजद के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया. दरअसल, विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान राजद एमएलसी सुनील सिंह ने नीतीश कुमार का एक फोटो सदन में दिखाया था. इस फोटो को दिखाए जाने के बाद कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनके ऊपर यह कार्रवाई की और सत्र में एक दिन के लिए उन्हें निलंबित कर दिया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट